कभी सागर की गहराई में
जाने की तमन्ना है
कभी आकाश के तारों को पाने
की तमन्ना है
अभी वो सीख ना पाया ज़मीं पे
चैन से रहना
सुना है चांद पर भी घर
बनाने
की तमन्ना है